Awaaz24x7-government

गर्मी का कहरः आसमान से बरस रही आग! ओडिशा में हीट स्ट्रोक ने मचाया हाहाकार, 72 घंटे में 99 लोगों की मौत

 Summer havoc: Fire raining from the sky! Heat stroke creates havoc in Odisha, 99 people die in 72 hours

नई दिल्ली। देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। मई माह में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब जून में गर्मी का कहर और बढ़ता जा रहा है। आसमान से बरसती आग लोगों के मुसीबत बन गयी है। लू लगने के चलते कई लोगों की मौत हो गई। ओडिशा में पिछले 72 घंटों में सनस्ट्रोक के कारण कथित तौर पर 99 लोगों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं। इन 99 कथित मामलों में से 20 मामलों की पुष्टि कलेक्टरों द्वारा की गई है। सभी 99 मामलों में से 20 मामलों की पुष्टि कलेक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम और जांच के बाद की गई है। हालांकि दो कथित मामले सनस्ट्रोक के नहीं है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त के अनुसार पिछले 72 घंटों में कलेक्टरों द्वारा सनस्ट्रोक से कथित 99 मौत के मामलों की जानकारी दी गई थी, जबकि इन सभी मामलों में से सनस्ट्रोक से 20 लोगों की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम और जांच के आधार पर की गई है। 

इस गर्मी के दौरान कुल 141 कथित सनस्ट्रोक से मौत के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 26 मामलों की पुष्टि सनस्ट्रोक (लू) के कारण हुई है और 8 मामले लू के कारण नहीं हैं। अभी इस मामले में कलेक्टरों के पास 107 कथित मामले जांच के लिए लंबित हैं। वहीं, 30 मई को लू से 42 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। हालांकि, जांच में लू से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। IMD के अनुसार, ओडिशा के सोनपुर में 2 जून को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया है। टिटलागढ़ में 42.5 और बौध में 42.1 डिग्री अधितम तापमान दर्ज किया गया है। अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिन देशभर में लू की तीव्रता में कमी आने की आशंका है। जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।