Awaaz24x7-government

साइबर ठगों से सांठ-गांठ रखने पर सब-इंस्पेक्टर बर्खास्त, एसपी ने कार्रवाई

Sub-inspector dismissed for colluding with cyber fraudsters, SP takes action

जींद। एसपी कुलदीप सिंह ने साइबर ठगों के साथ सांठ-गांठ रखने के आरोपी सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। एसपी ने पुलिस की साख और ईमानदारी को सर्वोपरि रखते हुए भ्रष्टाचार और कर्तव्य हीनता के खिलाफ चलने पर कार्रवाई की है। सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार साल 2000 में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। फिलहाल वह थाना उचाना के अंतर्गत नाका ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस आयुक्त पंचकूला की रिपोर्ट के अनुसार सतीश कुमार का नाम 21 अगस्त 2025 को मुकदमा नंबर 101 में धारा आईटी एक्ट, बीएनएस, टेलीकम्युनिकेशन एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना साइबर क्राइम पंचकूला में सामने आया था। जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अवैध कॉल सेंटर को चलाने के लिए सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार को प्रोटेक्शन मनी के रूप में देते थे। इससे स्पष्ट हुआ कि सतीश कुमार ने पुलिस वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई और साथ ही विभाग की छवि को धूमिल किया। ऐसे कर्मचारी की सेवा में उपस्थिति न केवल विभागीय अनुशासन के लिए खतरा है बल्कि यह जनता के बीच पुलिस की साख को भी कमजोर करती है। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस की वर्दी ईमानदारी, अनुशासन और सेवा-भाव का प्रतीक है। जो भी अधिकारी इन सिद्धांतों से भटकता है, उसके लिए पुलिस विभाग में कोई स्थान नहीं है। जो भी पुलिस कर्मी विभाग की साख को ठेस पहुंचाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।