राजधानी में एक और सनसनीखेज वारदातः दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की बेरहमी से हत्या! पति पर आरोप, भाई को आया था आखिरी कॉल... बहन की लाश ले जाओ

Another sensational incident in the capital: Delhi Police commando Kajal was brutally murdered! Husband accused, brother received the last call... take away sister's body.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, यहां दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका कत्ल बड़ी बेरहमी के साथ किया गया। कातिल ने उसके पूरे जिस्म को लहूलुहान कर दिया था। उसकी लाश को देखने वाले भी सन्न रह गए। आरोप है कि काजल की हत्या दहेज के लिए की गई और हत्या किसी और ने नहीं उसके पति अंकुर ने दहेज के लिए की है। इस हत्याकांड की सबसे दर्दनाक बात ये है कि मर्डर के वक्त काजल चार महीने की गर्भवती थी, इस तरह से एक नहीं दो हत्याएं हुईं हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की है। पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी 2026 को करीब 10 बजे आरोपी पति अंकुर ने काजल पर जानलेवा हमला किया था। अंकुर ने पहले काजल का सिर घर के दरवाजे की चौखट पर दे मारा और फिर लोहे के डंबल से उसके सिर पर वार किया था। इस हमले में काजल के सिर पर गंभीर चोटें आई और वो खून से लथपथ थी और चीख रही थी, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। अंकुर ने काजल पर हमला करने के बाद उसके भाई निखिल को फोन किया। पुलिस ने निखिल के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अंकुर ने निखिल को बताया कि उसने उसकी बहन की हत्या कर दी है। निखिल ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी को रात करीब 10 बजे अंकुर ने उसे फोन किया और कहा कि उसकी बहन उससे झगड़ा कर रही है। काजल ने फोन लेकर समझाने की कोशिश की, लेकिन अंकुर ने फोन छीन लिया। उसके भाई से बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा और धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा। निखिल ने बताया कि मेरी बहन ने फोन लिया और समझाने की कोशिश की कि क्या हुआ था। चौधरी को उसकी कुछ बातों से बुरा लग गया। उसने फोन छीन लिया और मुझसे बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा, ताकि सबूत के तौर पर काम आए। उसने कहा कि वह मेरी बहन को जान से मार देगा। फिर मैंने उसकी चीखें सुनीं और उसके बाद फोन कट गया। हालांकि घटना के कुछ देर बाद अंकुर खुद ही उसे लेकर मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल लेकर गया। घायल काजल की डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताई और फिर उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती काजल ने 27 जनवरी 2026 को दम तोड़ दिया। सोनीपत के गनौर में मौजूद बड़े गांव की रहने वाली 27 साल की काजल एक जांबाज़ और मेहनती लड़की थी, जिसने अपने हौसले और अनुशासन के दम पर दिल्ली पुलिस में जगह बनाई। साल 2022 में वह दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई और अपनी काबिलियत के चलते स्पेशल सेल की एसडब्ल्यूएटी यूनिट की कमांडो बनी।

पढ़ाई से प्यार तक, फिर शादी
काजल ने 2022 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गनौर निवासी अंकुर से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने परिजनों को मनाकर 2023 में शादी कर ली। यह एक लव मैरिज थी, जिसमें शुरुआत में सब कुछ सामान्य था। अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर दिल्ली कैंट में तैनात था। बाहर से देखने पर यह एक पढ़ा-लिखा, आत्मनिर्भर और खुशहाल जोड़ा लगता था, लेकिन अंदर ही अंदर रिश्ते में दरार पड़ चुकी थी।