रहस्यः साध्वी प्रेम बाईसा की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे राज, सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच

Mystery: How did Sadhvi Prem Baisa die? The post-mortem report will reveal the secret, and social media accounts will also be investigated.

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में युवा साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। साध्वी के पिता के अनुसार रात के समय उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। परिजनों ने एक कंपाउंडर को बुलाया था। कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया तो हालत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद साध्वी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जोधपुर की एसीपी छवि शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इंजेक्शन किस दवा का था, कंपाउंडर की योग्यता क्या थी और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही हुई है। इसके अलावा पुलिस साध्वी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर भी जांच कर रही है। एसीपी के अनुसार फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि साध्वी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को कौन हैंडल कर रहा था? किन-किन लोगों के पास उसका एक्सेस था। इन सबको लेकर जांच चल रही है। वहीं साध्वी प्रेम बाईसा के भाई ने मीडिया से बात करते हुए दुख और आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि परिवार इस कठिन समय में केवल न्याय की मांग कर रहा है। भाई ने कहा कि वे चाहते हैं कि साध्वी का मेडिकल परीक्षण पूरी पारदर्शिता के साथ हो और यदि किसी की भी लापरवाही या साजिश सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। इधर साध्वी की मौत को लेकर उनके भक्तों में आक्रोश है।