बारामती विमान हादसाः क्रैश का सीसीटीवी वीडियो आया सामने! पलभर में आग का गोला बना प्लेन, बेटी का ऑखिरी कॉल याद कर फफक पड़े फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी के पिता

Baramati plane crash: CCTV footage of the crash has surfaced! The plane erupted in flames in an instant, and flight attendant Pinky's father broke down remembering his daughter's last call.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बारामती में आज बुधवार को हुए प्लेन हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान, आग का गोला बनते हुए दिख रहा है। ये मंजर दिल को दहलाने वाला है। गौरतलब है कि इस विमान हादसे में अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई है। प्लेन क्रैश उस वक्त हुआ, जब डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था। विमान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। विमान में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक अजित पवार भी थे। अजित के अलावा विमान में एक बॉडीगार्ड, एक केबिन क्रू और 2 कैप्टन थे। इस हादसे में विमान सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। ये एक निजी निजी चार्टर प्लेन था, जो हादसे का शिकार हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान मुंबई से बारामती की ओर जा रहा था। लैंडिंग के समय पायलट ने नियंत्रण खो दिया। विमान चट्टान से भी टकराया, जिसके बाद विमान के कई टुकड़े हुए और उसमें आग भी लग गई। अजित पवार आगामी जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए मुंबई से बारामती आए थे। वह आज सुबह ही मुंबई से बारामती के लिए निकले थे। अजित पवार के निधन की वजह से महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सीएम फडणवीस ने उनके निधन पर शोक भी व्यक्त किया है। सीएम फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, दादा चले गए! एक जमीन से जुड़े नेता, मेरे दोस्त और साथी, डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर अजित दादा पवार की प्लेन क्रैश में मौत बहुत दिल दहला देने वाली है। यह दिल तोड़ने वाला है। मेरा दिल सुन्न हो गया है। अपनी फीलिंग्स बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

पापा, अजित दादा के साथ बारामती जाऊंगी
इस विमान हादसे में दो पायलट और क्रू के सदस्य की भी मौत हो गई। फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पिता शिवकुमार माली का दर्द शब्दों में बयान करना मुश्किल है। नम आंखों से उन्होंने कहा कि हादसे से एक रात पहले पिंकी का कॉल आया था। परिवार को जानकारी दे रही थी कि वह बारामती के लिए रवाना हो रही है। रात को घर में रोज जैसा माहौल था। पिंकी माली ने फोन किया और हमेशा की तरह अपने पिता शिवकुमार माली से कहा कि पापा, आज अजित दादा पवार के साथ बारामती जा रही हूं। उन्हें ड्रॉप करके मैं नांदेड़ चली जाऊंगी। फिर होटल से आपको कॉल करूंगी। पिंकी के लिए ऐसी यात्राएं नई नहीं थीं। किसी को अंदेशा नहीं था कि यही आखिरी बातचीत होगी।