राज्य स्थापना दिवसः प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं! सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, देंगे 8000 करोड़ की सौगात
देहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती महोत्सव के तहत आज राजधानी देहरादून में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी हैं और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है, जिसके बाद सामान्य वाहन उस दायरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। प्रधानमंत्री के देहरादून दौरे के दौरान 3 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात होंगे। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इधर रजत जयंती वर्ष पर पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम लोगों ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग ढाई घंटे तक देहरादून में ही रहेंगे। पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 8000 करोड़ की सौगात देवभूमि वासियों को देंगे।