Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में सनसनीखेज वारदात! शराब के ठेके के पास युवक की चाकू से गोदकर हत्या, गुस्साए लोगों ने शव हाईवे पर रखकर लगाया जाम

Sensational incident in Uttarakhand! A young man was stabbed to death near a liquor shop; angry people blocked the highway by placing his body on it.

ऋषिकेश। ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शराब के ठेके के पास विवाद के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका पड़ोसी अक्षय ठाकुर है। जानकारी के मुताबिक दोनों देर रात शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि अक्षय ने ठेले से चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती में एक के बाद एक कई वार कर दिए। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने शराब के ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खाराश्रोत स्थित यह अंग्रेजी शराब की दुकान आपराधिक घटनाओं की जड़ बन चुकी है और इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। इधर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक के शव को बदरीनाथ हाईवे पर रखकर कई घंटे हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक अजेंद्र कंडारी नगर पंचायत तपोवन और नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबों और आसपास क्षेत्रों में मीट सप्लाई करता था। 25 अक्तूबर की देर रात मृतक खारास्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के आसपास संचालित खोखों और ठेलियों से पैसे लेने के लिए पहुंचा था। यहीं मृतक और आरोपी में लड़ाई हो गई। दोनों को बीच पैसे के लेनदेन को विवाद की वजह बताया जा रहा है।