हल्द्वानी में सनसनीखेज घटनाक्रम! घर में दो भाईयों के शव मिलने मचा हड़कंप, पुलिस और फारेंसिंक टीम पहुंची मौके पर
हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक घर से दो भाइयों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर लामाचौड़ में एक घर में दो भाइयों के शव पड़े हुए हैं। तत्काल मौके पर टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सूचना पर सीओ अमित सैनी घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी ली। पूछताछ में लोगों ने बताया कि मृतक दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहते थे। मां दिमागी रूप से बीमार है। दोनों भाई अत्यधिक शराब पीने के आदि थे। बताया जा रहा है कि हाल ही में शराब के लिए उन्होंने तीन लाख की जमीन भी बेची हुई थी। सीओ अमित कुमार सैनी ने बताया कि लामाचौड़ स्थित बच्ची नगर स्थित एक घर में दो भाइयों के शव बरामद हुए हैं। शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है।