सनसनीखेजः झील में मिलीं थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल समेत 3 की लाशें! वारदात से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, बुधवार से लापता थे तीनों

Sensational: Dead bodies of 3 including police station in-charge and lady constable found in the lake! The incident created a stir in the police department, all three were missing since Wednesday

हैदराबाद। तेलंगाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कामारेड्डी में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला पुलिस कांस्टेबल और थाना प्रभारी समेत 3 लोगों की लाशें मिली हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों की मौत कैसे हुई। बता दें कि पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के लापता होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बताया जा रहा है कि तीनों बुधवार दोपहर से लापता थे और उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन डेटा के आधार पर बीती रात सदाशिवनगर मंडल में एक झील में महिला कॉन्स्टेबल और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव बरामद कर लिए। कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने पूरे केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शव मिलने के बाद गुरुवार की सुबह भीकनूर के थाना प्रभारी का शव भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों की मौत से जुड़े हालात के बारे में पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।