दरोगाओं पर जानलेवा हमला! बंदूक,बाइक और मोबाइल तोड़ भागे तस्कर

Deadly attack on the police officers! The smugglers ran away breaking their guns, bikes and mobiles

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज के दो वन दारोगा पर बृहस्पतिवार रात तस्करों ने हमला कर दिया। जंगल से ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपये के बेल फल लादकर ले जा रहे तीन परिवारों के सात युवकों ने उनकी बंदूक तोड़कर छह कारतूस लूट लिए। उनकी बाइक और मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। बाद में ट्रैक्टर और प्लॉट में फेंके कट्टों में भरे बेल बरामद कर लिए गए। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

भाखड़ा रेंज के मनोज कुमार मेलकानी अपने साथी वन दारोगा मोहन सिंह चौहान के साथ लामाचौड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक वन निगम कटान प्लॉट के गेट नंबर 27 के पास उन्हें दो बाइक और उनके पीछे एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी। जंगल से एक साथ तीन वाहन आते देखकर शक हुआ तो उन्होंने पीछा किया और लामाचौड़ प्रथम गेट के पास वाहन रोक लिए। ट्रॉली में बेल से भरे कट्टे लदे थे। दोनों दरोगा कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवकों ने हमला कर दिया। बाइक तोड़ने के साथ ही मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिया। लाठियों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। एक के चेहरे व पैर जबकि दूसरे के भी पैर में चोट आई। दरोगा मोहन सिंह ने अपनी राजकीय बंदूक से गोली चलानी चाही तो उसे छीनकर तोड़ दिया और छह कारतूस निकाल लिए। गेट तोड़कर वे सभी भाग निकले। किसी तरह सहज होने के बाद दोनों दरोगाओं ने दोबारा से पीछा किया। कुछ दूर आगे ट्रैक्टर खड़ा मिल गया। उसे कब्जे में लेकर आसपास तलाशा किया तो खाली प्लॉट में बेल से भरे कट्टे मिल गए। दरोगा मनोज कुमार की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने सूरज, राजकुमार और उसके भाई संजय, दो सगे भाई युवराज और जोगेंद्र तथा एक अन्य रोहित और उसके भाई राममूर्ति के खिलाफ कई संगीन धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।