Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः द्वाराहाट के च्याली में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव! कई दिनों से लापता था मृतक, गांव में पसरा मातम! लोग हैरान

Sensational: A man's body was found hanging from a tree in Chayali, Dwarahat! The deceased had been missing for several days, and the village is in mourning! People are shocked.

द्वाराहाट। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक अंतर्गत आने वाले च्याली गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां गुरूवार देर शाम एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गांव के ही लक्ष्मण सिंह अधिकारी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बताया जाता है लक्ष्मण सिंह अधिकारी गांव में ही चाय की दुकान चलाने के साथ-साथ मेहनत-मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते थे। वह अपनी मां के साथ घर पर अकेले रहते थे। पिछले दिनों उनकी मां रिश्तेदारी में गई हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद लक्ष्मण सिंह अधिकारी अचानक लापता हो गए। चूंकि घर पर कोई नहीं था, तो आसपास के लोगों को लगा कि वह भी कहीं गए होंगे। गुरूवार दोपहर बाद जब गांव के लोग पंचायत घर से नीचे खेतों की तरफ गए तो किसी ने वहां एक व्यक्ति को पेड़ से लटका देखा। देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गयी और मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने बग्वालीपोखर चौकी को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। वहीं फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। देर रात तक पुलिस की जांच पड़ताल चलती रही, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत मोर्चरी भेजा गया। जहां आज लक्ष्मण सिंह अधिकारी का पोस्टमार्टम हुआ है। 

घटना से हर कोई हैरान
लक्ष्मण सिंह अधिकारी की मौत के बाद जहां गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं हर कोई हैरान भी है। दरअसल, जहां पर लक्ष्मण सिंह का शव पेड़ से लटका मिला है, वहां से अक्सर लोग गुजरते हैं और इतने दिन तक किसी की भी नजर उसपर नहीं पड़ी। शव की स्थिति देखकर लगता है कि घटना को काफी दिन हो गए हैं, ऐसे में लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। हांलाकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब साफ हो जायेगा।

गुरूवार को सूचना मिली थी कि च्याली में पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। जिसके बाद हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा फांसी लगाना प्रतीत होता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।
उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार
चौकी प्रभारी, बग्वालीपोखर