हमारे अंग बेचकर एसएसपी और एसओ को दे देना पैसा..! काशीपुर के किसान ने हल्द्वानी में खुद को गोली से उड़ाया, कथित प्रॉपर्टी डीलरों और ऊधम सिंह नगर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो बनाकर लगाई आख़िरी गुहार

Sell ​​our organs and give the money to the SSP and SO! A farmer from Kashipur shot himself in Haldwani, leveling serious allegations against alleged property dealers and the Udham Singh Nagar police

हल्द्वानी/रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी एक किसान ने हल्द्वानी के गौलापार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर काशीपुर के ही कुछ कथित प्रॉपर्टी डीलरों और ऊधम सिंह नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों में किसान ने ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारियों के नाम भी लिए हैं। 
जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी 40 वर्षीय सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गौलापार स्थित एक होटल में ठहरा था। शनिवार देर रात उसने खुद को गोली मार ली। किसान सुखवंत ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर लाइव आकर दो दर्जन से अधिक लोगों पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया। सुखवंत ने लाइव वीडियो में कहा कि काशीपुर के एक गिरोह ने उनके साथ चार करोड़ की धोखाधड़ी की। जमीन के नाम पर तीन करोड़ नगद और एक करोड़ खाते में लिए गए, लेकिन जो जमीन दिखाई गई थी वो नहीं दी। सुखवंत ने वीडियो में कई आरोपितों के नाम भी लिए हैं। 

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आत्महत्या से पहले लाइव वीडियो में सुखवंत सिंह ने ऊधम सिंह नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुखवंत के मुताबिक अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर जब वह थाना आईटीआई, काशीपुर पहुंचे तो एसओ कुंदन सिंह रौतेला ने उनकी एक नहीं सुनी। सुखवंत के मुताबिक कथित गिरोह ने एसओ कुंदन सिंह को 30 लाख रुपए देकर अपनी तरफ कर लिया। इसके बाद वह पैगा चौकी पहुंचे, लेकिन वहां भी न्याय नहीं मिला। सुखवंत ने कहा कि वह एसएसपी के पास भी पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें न्याय नहीं मिला। सुखवंत के मुताबिक विगत 17 दिसंबर 2025 को जब वह एसएसपी के पास पहुंचे तो एसएसपी ने उन्हें फटकार लगाई और एसओ कुंदन सिंह रौतेला ने भी उनके साथ गाली-गलौच की। 

लगाई गुहार, सीबीआई से कराए जांच
सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव में सुखवंत सिंह ने कहा कि उक्त गिरोह और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहे हैं। सुखवंत सिंह लाइव वीडियो में यह भी कह रहा है कि उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे ने भी आत्महत्या कर ली है, हांलाकि बताया जा रहा है कि पत्नी और बच्चा गोली के छर्रे लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो में सुखवंत मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, इसमें पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी मिले हुए हैं।

हमारे शरीर के अंग बेचकर सारे पैसे एसएसपी, एसओ को दिए जाएं
सुखवंत ने आत्महत्या से पहले ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसओ कुंदन सिंह को भ्रष्ट अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि यह गरीबों का खून चूसते हैं, इनका पेट नहीं भरता। सुखवंत ने कहा कि उनके मरने के बाद उनके शरीर के अंग बेचकर सारे पैसे एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसओ कुंदन सिंह रौतेला और पैगा चौकी के पुलिसकर्मियों को दे दिए जाएं, ताकि इनका पेट भर जाए और इनके परिवार वाले अपनी जरूरतें पूरी कर सके। क्योंकि इनको तनख्वाह नहीं मिलती है। 

काशीपुर में अक्सर सामने आते रहते हैं जमीन से जुड़े मामले
इस सनसनीखेज घटना के बाद जहां काशीपुर के कथित प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ रही है, वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। जिस तरह वीडियो में सुखवंत ने सीधे-सीधे एसएसपी और एसओ पर आरोप लगाए हैं, वह गंभीर हैं। बता दें कि काशीपुर में जमीन को लेकर अक्सर बड़े-बड़े मामले सामने आते रहते हैं। आवाज इंडिया पहले भी कई मामलों का खुलासा कर चुका है।