Awaaz24x7-government

डरावनी मौतः दोस्तों के साथ हंसी-मजाक कर रहा था शख्स! अचानक पड़ा हार्ट अटैक, स्टूल से गिरते ही हमेशा-हमेशा के लिए रूक गई सांसे

Scary death: The man was joking with friends! Sudden heart attack, breathing stopped forever as soon as he fell from the stool

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां रीवा में एक शख्स की हंसते-खेलते मौत हो गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। खबरों के मुताबिक दोस्तों के साथ हंसते-बोलते समय युवक को अचानक हार्ट अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई। वीडियो रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे का बताया जा रहा है। जहां बीते दिवस बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के अंदर अपने दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे थे। तभी अचानक से वह जमीन पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसका यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह बघेल दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। अनहोनी से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे, तभी प्रकाश गश्त खाकर जमीन पर गिर गया। इससे पहले की मौके पर मौजूद साथी कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में दोस्त प्रकाश को अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उसके दोस्त स्तब्ध हैं।