रुद्रपुर ब्रेकिंगः विधायक बेहड़ के पुत्र सौरभ ने खुद रची थी अपने ऊपर हमले की साजिश! दोस्त इंदर नारंग के साथ मिलकर की थी प्लानिंग, चार आरोपी गिरफ्तार

 Rudrapur Breaking News: MLA Behad's son Saurabh plotted the attack himself! He conspired with his friend Inder Narang; four accused arrested.

रुद्रपुर। रुद्रपुर पुलिस ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर हुए हमले की साजिश का खुलासा कर दिया है। मामले में जहां तीन हमलावरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है, वहीं मास्टरमांइड को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश का है, जिसमें न केवल हमलावर बल्कि पीड़ित भी शामिल है। मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों किच्छा विधायक बेहड़ के पुत्र पर हमला हुआ था, जिसके बाद तराई के साथ-साथ प्रदेश की सियासत गरमा गयी थी और दो दिन पहले बेहड़ आवास पर महापंचायत बुलाई गयी थी, जिसमें पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 21/22 जनवरी की रात में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सिडकुल रोड, नई बस्ती मोड के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। तभी उनकी मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गयी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। इस दौरान वंश कुमार, बादशाह निवासी घासमंडी और दीपक सिंह निवासी नारायण कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड इंदर नारंग को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। 

पूछताछ में किया हैरान करने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में मास्टर माइंड इंदर नारंग ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी को सौरभ बेहड़ ने उसे अपने घर बुलाया और कहा कि वह अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के कारण खुद को पिटवाना चाहता है। जिसके बाद इंदर नारंग ने वंश और बादशाह को बुलाकर पूरी योजना समझाई। वहीं पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढकने और बाइक की नंबर प्लेट हटाने को कहा गया। घटना के समय इंदर नारंग अपनी वैगनार कार से हमलावरों के पीछे-पीछे चल रहा था। भीड़ अधिक होने पर स्थान बदलकर शिव शक्ति पीजी गेट के पास हमला कराया गया। घटना के बाद आरोपियों को भगाने में उसने अहम भूमिका निभाई।  

प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हुए बेहड़, बेटे से तोड़ा नाता
इधर पुलिस के खुलासे से पहले आज गुरूवार सुबह विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर जनता और शुभचिंतकों से माफी मांगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक बेहड़ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई, तब वह पूरी तरह आहत हुए। कहा कि सौरभ बेहड़ ने जो कृत्य किया है, वह माफी योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वह सौरभ बेहड़ से पूरी तरह नाता तोड़ते हैं। कहा कि प्रदेशभर की जनता ने उनका साथ दिया, लेकिन उनका ही सिक्का खोटा निकला। बेहड़ ने बताया कि सौरभ शादी के बाद से ही अलग रहता है, कभी-कभी वह घर पर आता रहता था, लेकिन अब वह उससे पूरी तरह रिश्ता खत्म करते हैं। कहा कि उसने मुझे बर्बाद कर दिया, उसने समाज में बदनामी कराई। विधायक बेहड़ ने पुलिस का आभार जताया और सख्त लहजे में कहा कि बेटे ने जो गुनाह किया है उसकी सजा उसे मिलनी चाहिए।