रुद्रपुर ब्रेकिंगः बेहड़ आवास पर हुई महापंचायत! जिलेभर से पहुंचे समर्थक, सौरव के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर जताई नाराजगी! सीओ सिटी ने दिया आश्वासन

Rudrapur Breaking: A grand meeting was held at Behad Awas! Supporters arrived from across the district and expressed their displeasure over the failure to arrest Saurav's attackers! City CO gave assu

रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरव राज बेहड़ पर हुए हमले के विरोध में आज बेहड़ आवास पर महापंचायत हुई। इस महापंचायत में भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान महापंचायत में जुटे लोगों ने कहा कि जिस प्रकार खुलेआम एक जनप्रतिनिधि पर हमला किया गया, वह निंदनीय है। लोगों ने अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। महापंचायत के दौरान रुद्रपुर सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक तिलक राज बेहड़ से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद सीओ सिटी ने महापंचायत में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिया कि हमले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और बहुत जल्द पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। एसएसपी के आश्वासन के बाद उपस्थित लोगों में कुछ हद तक संतोष देखा गया, हालांकि जनता ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने तीखे शब्दों में प्रशासन और सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि यह हमला सिर्फ एक पार्षद पर नहीं, बल्कि जनता के जनादेश और लोकतंत्र पर हमला है। ठुकराल ने कहा कि जिस शहर में विधायक, पूर्व मंत्री, प्रशासनिक अमला और पुलिस तंत्र मौजूद हो, वहां एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर सरेआम हमला होना बेहद गंभीर और चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद हमलावरों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? क्या अपराधियों को किसी राजनीतिक संरक्षण का भरोसा है।