रुद्रपुरः ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद सामने आई भाजपा की अंतर्कलह! सांसद प्रतिनिधि विपिन ने पूर्व विधायक शुक्ला पर लगाए आरोप, अजय तिवारी ने दी नसीहत

रुद्रपुर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की बागी रीना गौतम की जीत के बाद भाजपा की अंतर्कलह सामने आ गई है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी ममता जलहोत्रा के पति और सांसद प्रतिनिधि विपिन ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शुक्ला की ओर से उनके कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के आरोप पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुमत के लिए सदस्य थे, लेकिन पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने बीडीसी और उनके परिजनों को धमका कर वोट अपने पक्ष में डलवा दिए। उन्होंने कहा कि जनबल पर धनबल की जीत हुई है। बागी को चुनाव लड़ाकर शुक्ला ने मनमानी की और हाईकमान इस पर कार्यवाही करे। इधर भाजपा नेता अजय तिवारी ने शुक्ला और विपिन जल्होत्रा दोनों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव जीतना है तो मनमुटाव खत्म करने होंगे। उन्होंने विपिन पर पिछले चुनाव की बातों को नहीं उठाने को कहा। कहा कि यदि उन्होंने पिछली बातें सामने रखी तो विपिन को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।