पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी तेज, अमित शाह कोलकाता में करेंगे रणनीतिक बैठकें और काली मंदिर दर्शन

Preparations for the West Bengal elections intensify; Amit Shah to hold strategic meetings and visit the Kali temple in Kolkata.

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राज्यभर की सियासत में गर्माहट तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रण में अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के आखिरी दिन यानी बुधवार को कोलकाता में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दो बैठकों में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान अमित शाह उत्तर कोलकाता के ठंथनिया काली मंदिर भी जाएंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे।

बता दें कि संभावना इस बात की तेज है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा के चुनाव हो सकते है। ऐसे में भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह का ये बंगाल दौरा अहम माना जा रहा है। जहां वो पार्टी के लिए रणनीति और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाने पर जोर दे रहे हैं। दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री सुबह 11:30 बजे एक होटल में पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे वे साइंस सिटी ऑडिटोरियम में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम 3:30 बजे, अमित शाह काली मंदिर में माता काली के दर्शन और पूजा करेंगे, इसके बाद वे नई दिल्ली लौटेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान अमित शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। इसी समय कई ऐसे पल आए, जिनमें अमित शाह का अलग अंदाज देखने को मिला। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पत्रकारों से कहा 'कोई जल्दबाजी मत करना, मैं समय लेकर आया हूं, आराम से बात करेंगे।' हालांकि जाते हुए अमित शाह बोल पड़े कि 'चलिए धन्यवाद अब सवाल फैब्रिकेट हो रहे हैं।' इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।