सियासतः महानगर अध्यक्ष की घोषणा के बाद रुद्रपुर कांग्रेस में घमासान! तमाम पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे का किया ऐलान, बोले- क्यों की गई रायशुमारी?

Politics: Conflict erupts within the Rudrapur Congress following the announcement of the Metropolitan President! Several councilors and workers have announced their resignations, asking why the refer

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक बार फिर कांग्रेस की अंतकर्लह खुलकर सामने आई है। मंगलवार देर शाम कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की घोषणा के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। आज कांग्रेस के तमाम पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की और पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। पार्षदों और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे के ऐलान के बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि मंगलवार देर शाम जारी हुई लिस्ट में हिमांशु गावा को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी। वहीं ममता रानी को रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष बनाया गया। देर शाम जैसे ही लिस्ट सामने आई तो कार्यकर्ता नाराज हो उठे। कार्यकर्ताओं और पार्षदों का कहना है कि पिछले दिनों जो रायशुमारी हुई थी, उसके अनुरूप नामों का ऐलान नहीं किया गया है। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब अपने ही मन से सबकुछ तय करना था तो फिर रायशुमारी क्यों की गयी। कांग्रेसियों के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी टीम के सामने जो नाम रखे थे, उनको नजरअंदाज किया गया है, जो  सही नहीं है। 
बता दें कि कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी हुई थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पदों को लेकर अपनी-अपनी राय ऑब्जर्वर के सामने रखी थी। जिसके बाद मंगलवार देर शाम पार्टी हाईकमान ने नामों का ऐलान कर दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद पर गणेश गोदियाल को जिम्मेदारी सौंपी गयी। वहीं तमाम जिलाध्यक्षों और नगर अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान किया गया।