सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में आंशिक बदलाव

Partial changes have been made to the CBSE board's tenth and twelfth-grade examinations.

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। ये बदलाव (रीशिड्यूल) 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर किया गया है। बोर्ड ने प्रशासनिक कारणों के चलते इस दिन होने वाली परीक्षाओं की तिथियों को आगे बढ़ा दिया है। इस संबंध में सीबीएसई ने आधिकारिक सूचना जारी कर सभी संबद्ध स्कूलों को अवगत कराया है। 

सीबीएसई द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं की वह परीक्षा जो पहले 3 मार्च 2026 को होनी थी, अब 11 मार्च 2026 को होगी। वहीं कक्षा 12वीं की 3 मार्च को होने वाली परीक्षा 10 अप्रैल 2026 कर होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव केवल 3 मार्च की परीक्षाओं पर लागू होगा, बाकी सभी विषयों की परीक्षा तिथियां पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। बोर्ड ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस बदलाव की जानकारी तुरंत छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाई जाए,ताकि किसी प्रकार की असमंजस या अफवाह की स्थिति न बने। सीबीएसई ने यह भी बताया है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार डेटशीट में आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं और नई तिथियां छात्रों के एडमिट कार्ड में भी दर्शाई जाएंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन सुचारू और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड को उम्मीद है कि सभी स्कूल, शिक्षक, छात्र और अभिभावक इस निर्णय में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से छात्रों को अपनी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा, जिससे वह बिना दबाव के बेहतर तैयारी कर सकेंगे।