हे भगवानः करवाचौथ पर डांस करते-करते महिला को आया हार्ट अटैक! अस्पताल पहुंचने से पहली थम गई सांसें, पसरा मातम

नई दिल्ली। पंजाब के बरनाला से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध है। यहां तपा मंडी में करवाचौथ के दिन डांस करते-करते एक महिला को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गयी। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया। कुछ देर पहले तक जिस घर में करवाचौथ को लेकर उत्साह और जश्न सा माहौल था, अब वहां मातम पसरा हुआ था।
जानकारी के अनुसार तपा मंडी निवासी तरसेम लाल का परिवार करवाचौथ की खुशियां मना रहा था। उनकी पत्नी 59 वर्षीय आशा रानी ने अपने पति तरसेम लाल की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। वहीं रात को वह अपने पति तरसेम लाल और पोती के साथ एक कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में गई थीं। कार्यक्रम में आशा रानी अपनी सहेलियों के साथ गानों पर नाचकर खुशियां मना रही थीं। तभी नाचते-नाचते उन्हें अचानक दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही उनके पति तरसेम लाल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतका आशा रानी एक समाजसेवी थीं, जो हर किसी की मदद के लिए खड़ी रहती थीं। इस घटना के बाद उनका परिवार सदमे में है।