हे भगवानः रक्षाबंधन के दिन हार्टअटैक से भाई की मौत! मातम में बदलीं खुशियां, बहन ने रोते हुए आखिरी बार कलाई पर बांधी राखी

Oh God: Brother dies of heart attack on the day of Rakshabandhan! Happiness turned into mourning, sister tied Rakhi on her wrist for the last time while crying.

नई दिल्ली। आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस बीच तेलंगाना के पेद्दापल्ली से एक ऐसी खबर सामने हैं, जिसे सुनकर हर आंख नम हो गयी। यहां एक बहन के लिए रक्षाबंधन का पर्व मातम में बदल गया। त्योहार के दिन भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद बहन ने रोते हुए भाई को आखिरी बार राखी बांधकर अंतिम विदाई दी। यह देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। रक्षाबंधन के दिन हुई ये घटना पेद्दापल्ली की है। यहां से झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां एक शख्स की मौत के बाद उसकी बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी तो सब देखकर रो पड़े। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पेद्दापल्ली के गांव में रहने वाले चौधरी कनकैया नाम के शख्स को कथित तौर पर अचानक दिल का दौरा पड़ गया था, जिससे कनकैया की मौत हो गई। चौधरी कनकैया की छोटी बहन अपने भाई के शव के पास पहुंची और कलाई पर राखी बांधी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौधरी की बहन गौरम्मा पुत्तेदु के साथ रिश्तेदार भी मौजूद हैं। घर में पसरे मातम के बीच चौधरी कनकैया की कलाई पर उनकी बहन ने रोते-बिलखते हुए राखी बांधकर अंतिम विदाई दी। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गयाण् इस दौरान जिसने भी चौधरी कनकैया को अंतिम विदाई दी, उन सभी की आंखें नम हो गईं।