खबर आपके काम कीः केवल एक मिस्ड कॉल से करें गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग! कई दिन पहले गैस बुकिंग की आवश्यकता नहीं, डिलीवरी के वक्त 4 अंकों का डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड बताना होगा अनिवार्य
गैस बुकिंग के लिए अब ऑन लाइन बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। यही नहीं अब डिलीवरी लेते वक्त 4 अंको का डिलीवरी कोड भी वितरण कर्मियों को बताना होगा। जी हां! ग्राहकों को अपने गैस सिलेंडर को घर पर डिलीवर करवाने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) देना होगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि तेल कंपनियाँ LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) लागू कर चुकी है।
डिलीवरी लेते समय अपनी बुकिंग संख्या और 4 अंकों का डीएसी कोड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को देना होगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपके द्वारा रिफिल डिलीवरी प्राप्त कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस रिफिल करवाने हेतु ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य है, ताकि भविष्य में किसी ग्राहक के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग ना कराए जाने की स्थिति में गैस सिलेंडर नही मिलने की संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राहक की होगी। मिली जानकारी के मुताबिक कई उपभोक्ता गैस लेने से कई दिन पहले ही ऑनलाइन गैस बुकिंग कर देते है जिससे गैस सर्विस में खासी दिक्कत सामने आती है और बुकिंग बैक लॉक में शो होती है। बुकिंग के बाद दस दिन के भीतर गैस सिलेंडर की डिलीवरी अनिवार्य है लेकिन उपभोक्ता दस दिन से भी पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करवा कर गैस सिलेंडर नही नहीं लेते।
जिसके कारण सर्विस सेंटर कर्मचारियों की जवाबदेही होती है कि ग्राहक ने बुकिंग के पश्चात भी सिलेंडर क्यों नही लिया।पर्वत गैस सर्विस नैनीताल ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन माध्यम से गैस रिफिल बुक करें और गैस लेते समय डिलीवरी मैन को 04 अंकों का डीएसी कोड अवश्य दें। गैस बुकिंग केवल एक मिस कॉल से भी हाथो हाथ की जा सकती है। इसीलिए कई दिन पहले गैस बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। साथ ही गैस लेते समय गैस सिलेंडर का वजन और लीकेज की जांच करा लें। रिसाव की स्थिति में आपातकालीन नंबर 1906 पर कॉल करें।