नए साल पर सौगातः उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 100 नई बसें! सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ, कर्मचारियों को किया सम्मानित

New Year's gift: 100 new buses join the Uttarakhand Transport Corporation fleet! CM Dhami flags them off and honors employees.

देहरादून। नए साल के मौके पर आज गुरूवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बसों को हरी झंडी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने 10 एसी और 2 स्लीपर अनुबंधित बसों को भी जनता को समर्पित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सीएम धामी ने परिवहन निगम की स्मारिका अनवरत और सड़क सुरक्षा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन भी किया। इसके साथ ही कठिन परिस्थितियों में पूरी ईमानदारी से साथ बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये नई बसें राज्य के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को मजबूत बनाएंगी। इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी। साथ ही राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दुर्गम और पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में एक बेहतर परिवहन व्यवस्था नागरिक सुविधा के साथ आर्थिक विकास के लिए भी काफी जरूरी है। इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। अब तक 13 से ज्यादा नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण पूरा किया जा चुका है, जबकि 14 अन्य स्थानों पर काम चल रहा है। जिनमें 4 आईएसबीटी यानी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भी शामिल हैं। सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगाण् निगम की बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ई-टिकटिंग, फ्लीट मॉनिटरिंग और समयबद्ध मेंटेनेंस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी दुरुस्त और मजबूत होगी।