Awaaz24x7-government

कुदरत का कहरः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा! चिशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही, 12 से 15 लोगों की मौत की आशंका

Nature's wrath: Dharali-like disaster in Kishtwar, Jammu and Kashmir! Massive destruction due to cloudburst in Chishoti village, 12 to 15 people feared dead

नई दिल्ली। देशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस दौरान कई जगहों से भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीज़न में बादल फटने का मामला सामने आया है। बादल फटने की इस घटना के बाद यहां उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा जैसी तस्वीर सामने आई है। खबरों के मुताबिक पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है। प्रारंभिक तौर पर बादल फटने से 12 से 15 लोगों के मरने की सूचना है। वहीं घटना की जनकारी मिलने के बाद मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से बात की और घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य के लिए कार्यवाही शुरू की है। इधर बादल फटने वाली जगह तक जाने वाली सड़क बह गई है। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के एलओपी और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से मिली जानकारी के बाद मैंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। चोसिटी इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि की आशंका है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। इधर कश्मीर के राजौरी और मेंढर से भी बाद फटने की जानकारी सामने आ रही है।