कुदरत का कहरः जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा! 4 लोगों की मौत, हर तरफ तबाही जैसा मंजर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज मंगलवार को कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां थाथरी उप-मंडल में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण 10 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत का माहौल है। बीते दिन से आए फ्लैश फ्लड की वजह से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। इस बीच प्रशासन ने शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में राहत कार्य में भी बाधा आ सकती है। बादल फटने की घटना के बाद इलाके में सैलाब दिख रहा है, जिससे रास्ते में आने वाले पेड़ और मकानों को भारी नुकसान हुआ है। डोडा में बादल फटने के बाद कई घर पानी में बह चुके हैं और कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्थानीय लोगों के जीवनभर की कमाई प्रकृति के प्रकोप की भेंट चढ़ चुकी है। जिले के ऊपरी इलाके में तबाह हुए मकानों से स्थानीय लोग अपना कीमती सामान निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं। इस बीच कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, वीडियो में पानी का तेज बहाव देखा जा सकता है। इलाके की नदियां उफान पर हैं और बाजारों तक में पानी घुस चुका है। ऐसे में कई रास्तों को बंद करना पड़ा है ताकि किसी हादसे से बचा जा सके। प्रशासन ने प्रभावित इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना भी शुरू कर दिया है।