Awaaz24x7-government

कुदरत का कहरः किश्तवाड़ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल! 4 लोगों की मौत, हर तरफ दिखा तबाही का मंजर

Nature's wrath: After Kishtwar, now cloud burst in Kathua, Jammu and Kashmir! 4 people died, devastation seen everywhere

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कुदरत का कहर देखने को मिला है। यहां भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना सामने आई है। इस आपदा में कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए। वहीं जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे को भी नुकसान की रिपोर्ट है। राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और लगातार हालात को संभालने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कठुआ जिले के राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में बादल फटा। इस घटना से गांव का बाकी इलाकों से संपर्क टूट गया और जमीन और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि शुरुआत में किसी जनहानि की रिपोर्ट नहीं थी, लेकिन बाद में चार लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम को तुरंत गांव भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति की निगरानी की जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-'कठुआ के एसएसपी ने बताया कि जंगलोट इलाके में बादल फटा है। अभी तक 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है। कठुआ पुलिस स्टेशन भी प्रभावित हुआ है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।' भारी बारिश के बीच हुए बादल फटने से इलाके का संपर्क टूट गया और कई जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीम कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।