नैनीताल में मौसम का बिगड़ा संतुलनः चार महीने से बारिश और बर्फबारी नहीं! झील का जलस्तर गिरा, विशेषज्ञों ने जताई गंभीर चिंता

Nainital's weather has been disrupted: no rain or snowfall for four months! The lake's water level has dropped, and experts have expressed serious concern.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में 4 माह से बरसात और बर्फबारी नही होने से हर तरफ सूखा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ झील का जल स्तर पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुआ है, वहीं सूखे के कारण प्राकृतिक स्रोतों पर भी असर देखने को मिल रहा है। इस बीच विशेषज्ञों ने खासी चिंता जताई है। डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विभाग में प्रोफेसर ललित तिवारी ने बरसात, बर्फबारी और नमी की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सुखी ठंड के कारण पर्यवरण पर सीधा असर पड़ रहा है, कोहरे के प्रकोप अब मैदानों के साथ साथ पहाड़ों में भी दिखने लगा है जिसके कारण जैव विविधता के साथ वन्यजीव भी प्रभावित हो रहे हैं। पिछले चार माह से बारिश न होने के चलते जंगल में नमी ना के बराबर रह गई, जिसके चलते आग लगने का खतरा जंगलों मंडराता नजर आ रहा है और पूर्व में जंगल में आग लगने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं। बारिश न होने के चलते नैनी झील के जलस्तर में भी खासी कमी देखने को मिल रही है, जो एक चिंता का विषय है। बता दें कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष एक माह पूर्व ही जल स्तर कम हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सुखी ठंड के कारण अस्पतालों में खासी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसमें अस्थमा के मरीज समेत छोटे बच्चों को बुखार, खांसी और सर्दी से जूझना पड़ रहा है।