नैनीताल/हल्द्वानी: अमेरिका में करोड़ो रुपए की जॉब छोड़कर पलायन रोकने के मकसद से इन दोनों युवाओं ने शुरू किया BEAZY TECH से नया स्टार्टअप! क्या है ये नया स्टार्टअप जो रिटेलर्स के लिए है फायदेमंद जानिए

Nainital/Haldwani: These two youths started a new startup from BEAZY TECH with the aim of stopping migration leaving jobs worth lakhs of rupees in America! Know what is this new startup which is bene

हर सफल स्टार्टअप की शुरुआत एक विजन और एक नए बाजार के साथ होती है। ऐसा ही एक नया स्टार्ट अप BEAZY TECH प्राइवेट लिमिटेड हल्द्वानी में चेतन बिष्ट और रितेश जोशी ने लांच किया है। BEAZY TECH, DPIIT भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है। 
आज जहा पहाड़ो से लोग पलायन कर बड़े शहरों और विदेशों की ओर भाग रहे है वही ये दोनों  विदेशी धरती में करोड़ो रूपये की जॉब छोड़कर भारत वापस आये है और उन्होंने उत्तराखंड में रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से एक कंपनी खोल दी। इन दोनों ने अमेरिका से अपनी मास्टर्स डिग्री हासिल की थी और 12 साल अमेरिका में ही काम किया। साल 2022 में इन दोनों ने ठान लिया कि भारत मे अपने राज्य जाकर कुछ ऐसा करना है जिससे वहां के लोगो को भी फायदा हो और पलायन रोकने के हम थोड़ा सा भी सहयोग कर सके तो ये हमारे स्टार्टअप की सफलता होगी।
उन्होंने डिजिटल युग मे इतने टफ कम्पटीशन के बीच BEAZY TECH को स्थापित किया जिसमें खुदरा विक्रेताओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। BEAZY TECH का मिशन टियर 2 और टियर 3 है जिसके माध्यम से रिटेलर्स को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है ताकि वो अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे सके,और इस क्षेत्र के बड़े बिजनेसमैन को भी टक्कर दे सकें। 
BEAZY TECH एक एप के तौर पर आप इंस्टाल कर सकते है। इसमें रिटेलर्स अपना स्टॉक एंड सेल्स मैनेज कर सकते है। अभी हल्द्वानी और कुछ शहरों में ये एप 100 से ज़्यादा रिटेलर्स यूज कर रहे है,चेतन और रितेश की कोशिश है कि उत्तराखंड के बाकी शहर भी इस स्टार्टअप से जुड़े। वर्तमान में लोकल रिटेलर्स इस एप से ऑनलाइन जुड़ रहे है,इसके माध्यम से ग्राहकों को कुछ ही घन्टो में घर बैठे उनका ऑर्डर किया समान मिल जाएगा।