Awaaz24x7-government

नैनीताल:राती घाट में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन शिक्षकों की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

Nainital: Tragic road accident in Rati Ghat, three teachers died, one seriously injured.

नैनीताल

भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राती घाट के पास देर रात एक कार गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक चारों शिक्षक अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रति घाट के खतरनाक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सैकड़ों मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।हादसे में में सुरेंद्र भंडारी,पुष्कर भैसोड़ा, संजय बिष्ट की मौत हो गयी है, जबकि मनोज कुमार हायर सेंटर रेफर किया है

स्थानीय लोगों का कहना है कि रति घाट का यह हिस्सा काफी समय से दुर्घटना संभावित बना हुआ है और कई बार सुरक्षा सुधार की मांग भी उठ चुकी है। शिक्षकों की अचानक हुई इस मौत से शिक्षा जगत में शोक की लहर है।