नैनीताल:वीकेंड के बाद नैनीताल से लौट रहे पर्यटक, शटल सेवा पर बढ़ा दबाव, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानियां
वीकेंड की छुट्टियों के बाद बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचे पर्यटक अब अपने-अपने गंतव्य स्थलों की ओर लौटने लगे हैं। छुट्टियां समाप्त होते ही शहर से बाहर जाने वाले पर्यटकों की भीड़ अचानक बढ़ गई है, जिससे परिवहन व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव देखने को मिल रहा है। पर्यटकों की वापसी के लिए प्रशासन द्वारा शटल सेवा के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है, लेकिन बसों और शटल वाहनों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें टिकट प्राप्त करने के लिए घंटों लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है, इसके बावजूद कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। भीड़ और अव्यवस्था के चलते यात्रियों में नाराजगी भी देखी जा रही है, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई है।
वहीं उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारी हसन का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर घंटे बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार अतिरिक्त प्रयास कर रहा है ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इसके बावजूद कुछ यात्रियों द्वारा बसों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
प्रशासन और परिवहन विभाग यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहा है, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।