नैनीतालः वीकेंड पर पर्यटकों से पैक हुई सरोवर नगरी! वादियों का लुत्फ उठाने दूर-दूर से पहुंच रहे सैलानी, होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले

Nainital: The lake city is packed with tourists this weekend! Tourists arrive from far and wide to enjoy the valleys, leaving hoteliers happy.

नैनीताल। बर्फबारी के बाद उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहे हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में भी भारी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। यहां पहुंचकर सैलानी तमाम हिल स्टेशनों में पड़ी बर्फ से खेलते दिखाई दे रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती आमद से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। बता दें कि साल की पहली बर्फबारी के बाद नैनीताल का हिमालय दर्शन, चाइना पीक समेत आसपास की ऊंचाई वाली पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं। इस बीच वीकेंड के चलते पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं, जिसके चलते जहां रौनक बढ़ी है, वहीं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित नजर आ रही है। यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासा पसीना बहाना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि नगर की सभी पार्किंग वाहनों से पैक हो चुकी हैं। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वो नैनीताल की ठंडी हवाओं और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने आए हैं। पर्यटकों को नैनीताल का मौसम खूब भा रहा है। नगर में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटकों से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीते माह उनका कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था, वीकेंड छुट्टियों के चलते 2 दिनों से कारोबार में उछाल आया है।