नैनीताल: 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, प्रभात फेरियों, पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

Nainital: The 77th Republic Day was celebrated with great enthusiasm, featuring morning processions, police parades, and cultural programs.

नैनीताल में 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे उत्साह, गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलेभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रातःकाल विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरियां निकाली गईं, जिनमें देशभक्ति नारों और गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों तथा संस्थानों में प्रातः 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 


कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया है। उन्होंने अनुशासन, समयबद्धता, नैतिक आचरण और नागरिकों के प्रति सम्मान को प्रशासनिक कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

 


जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने नैनीताल कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें तथा संविधान की भावना के अनुरूप जनपद नैनीताल के विकास में सक्रिय योगदान दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले के अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए। नैनीताल पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं विकास भवन भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा तथा तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और मिष्ठान्न वितरण किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल के मल्लीताल स्थित फ्लैट मैदान में भव्य पुलिस परेड, आकर्षक झांकियों और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि वह बच्चों को संविधान, उसके मूल्यों और अधिकारों की जानकारी दे। साथ ही उन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे स्वस्थ जीवन का आधार बताया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि जनपद नैनीताल की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक धरोहर और जागरूक नागरिकों की सहभागिता इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने इस पावन अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे पुलिस और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा विकास आधारित झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम में विधायक नैनीताल सरिता आर्या, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पाण्डे, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, मनोज कत्याल, रेवाधर मठपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस परेड का नेतृत्व पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल ने किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।