नैनीताल: Good Work! स्वतंत्रता दिवस पर टीम एक्सप्लोरर ने किया तीन दिवसीय प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान का आयोजन! 3 कुंतल कचरा किया निस्तारित

नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक्सप्लोरर समूह ने नैनीताल और कैंचीधाम में तीन दिवसीय प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता बढ़ाना था।
इस अभियान के दौरान टीम एक्सप्लोरर ने लगभग 3 कुंतल (300 किलोग्राम) कचरा एकत्रित किया, जिसमें प्लास्टिक की पानी की बोतलें, शराब की खाली बोतलें, तंबाकू और गुटखा के रैपर, चिप्स और स्नैक्स के प्लास्टिक पैकेट और अन्य गैर-नष्ट होने वाला कचरा शामिल था। टीम ने इन सभी वस्तुओं को सावधानीपूर्वक एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारित किया।
टीम एक्सप्लोरर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष केदारनाथ में सफल स्वच्छता अभियान के बाद अब नैनीताल ज़िले को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने की दिशा में यह प्रयास किया गया। अभियान का मूल संदेश था कि "प्लास्टिक न सड़ती है, न गलती है — सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषित करती है।" इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है।
टीम एक्सप्लोरर ने सभी नागरिकों और पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे कचरा इधर-उधर न फैलाएं, कूड़ेदान का प्रयोग करें और प्लास्टिक का उपयोग कम करें।
इस अभियान में कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें सत्यम् भट्ट, सागर देवड़ी, पंकज बिष्ट, जितेन्द्र, गरिमा भट्ट और अन्य शामिल थे। इन स्वयंसेवकों ने अपने समय और प्रयास से इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।