नैनीतालः पहाड़ से मौत बनकर गिरा पत्थर! स्कूटी सवार युवक के सिर पर लगा, मौके पर गई जान

नैनीताल। नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां भवाली रोड पर आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरे पत्थर ने स्कूटी सवार एक युवक की जान ले ली। पत्थर स्कूटी सवार के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में भवाली रोड पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना आम है, लेकिन इस बार यह पत्थर एक स्कूटी सवार युवक के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार श्यामखेत निवासी 33 वर्षीय रमेश चंद्र अपनी साली को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया था, घर वापसी के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिर जाने और सीधे सर पर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पत्थर कितनी तीव्र गति से सर पर लगा होगा, जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचित कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।