नैनीताल:मंच आर्ट एंड थियेटर के शरद नाट्य महोत्सव के शुभारंभ पर नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे,अतुल श्रीवास्तव,इश्तियाक खान!लिंक में पढ़िए आखिर क्यों भावुक हो उठे हेमंत पांडे?
नैनीताल के प्रसिद्ध मंच आर्ट थियेटर द्वारा आज से शरद नाट्य महोत्सव की शुरुआत प्रवीण कुमार द्वारा निर्देशित नाटक पार्क से की गई। इस वर्ष लीलाधर भट्ट कल्याण समिति के तत्वावधान में मंच आर्ट एंड थियेटर द्वारा 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मानव कौल द्वारा लिखित नाटक पार्क का मंचन
आज के कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या, बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे,अतुल श्रीवास्तव,इश्तियाक खान,अन्नपूर्णा ने किया। इस दौरान मंच आर्ट एंड थियेटर से जुड़े कलाकारों ने बीएम शाह ओपन थियेटर में पिछले साल हुए रंगकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की और चिंता जताई। मंच आर्ट एंड थियेटर के संस्थापक इदरीस मलिक, सचिव कंवल मलिक,एफटीआई से शालिनी साह,एक्टर अनिल घिल्डियाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ओपन थियेटर में आज थियेटर का न होना शर्मनाक है,जबकि थियेटर समाज को सुधारने का काम करता है यही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां भ्रष्टाचार नही होता। बीएम शाह ओपन थियेटर में मंच आर्ट एंड थियेटर को प्रतिबंधित कर दिया गया लेकिन मंच आर्ट थियेटर ने नाटकों का मंचन बंद नही किया,एक नई शुरुआत करते हुए ए-वन होटल के टॉप फ्लोर को मंच के रूप में स्थापित किया गया है जहां आगामी 5 नवंबर तक शरद नाट्य महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे थियेटर कलाकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और मंच आर्ट एंड थियेटर द्वारा थियेटर को ज़िंदा रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों को सुनकर भावुक हो उठे।
वही मंच आर्ट एंड थियेटर को बीएम शाह ओपन थियेटर में प्रतिबंधित करने के मामले में विधायक सरिता आर्य ने कहा कि थियेटर में थियेटर नही हो रहा है ये ठीक नही है इनकी मांगो को आगे रखेंगे। इस दौरान मंच द्वारा बॉलीवुड कलाकारों और स्थानीय कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में इदरीस मलिक,कंवल मलिक विधायक सरिता आर्या,बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे,अतुल श्रीवास्तव, इश्तियाक खान,एफटीआई के राजेश साह,अन्नपूर्णा,एडवोकेट काशिफ जाफरी,अनिल घिल्डियाल, पवन कुमार, जावेद,दिलावर, सहित तमाम रंगकर्मी मौजूद रहे।