उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे सीएम धामी! घायलों का जाना हाल, डॉक्टरों से ली जानकारी
हल्द्वानी। भीमताल बस हादसे में हताहत हुए लोगों का हाल जानने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक-एक घायल का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन से जानकारी जुटाने के साथ ही व्यवस्थाएं भी परखीं। इस दौरान घायलों ने सीएम धामी से बात भी की। वहीं सीएम धामी ने मण्डलायुक्त दीपक रावत को तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।