भीमताल बस हादसाः उपचार के दौरान नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने तोड़ा दम! मृतकों की संख्या बढ़कर हुई पांच, दो लोगों को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

Bhimtal bus accident: Nursing college student dies during treatment! Death toll increased to five, two people were airlifted and sent to AIIMS Rishikesh

नैनीताल। भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। बता दें कि बुधवा को भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में बुधवार को ही चार लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल हुई पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की छात्रा 20 वर्षीय दीक्षा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं घायल नेहा पंत और मनीष की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें गौलापार हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया।