उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश नरेन्द्र जी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ! राजभवन देहरादून में हुआ समारोह, सीएम भी रहे मौजूद

Uttarakhand Breaking: Newly appointed Chief Justice of High Court Narendra ji took oath of office and secrecy! Ceremony held at Raj Bhavan Dehradun, CM was also present

देहरादून। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश नरेन्द्र जी ने आज गुरूवार, 26 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राजधानी देहरादून के राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नवनियुक्त न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। राजभवन में कार्यक्रम 12ः27 पर शुरू हुआ। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने से संबंधित अधिपत्र पढ़ा। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने की थी। 25 सितंबर 2024 के दिन राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। वह इससे पहले 2015 में कर्नाटक के न्यायाधीश भी रह चुके हैं। इसके बाद साल 2023 में वह आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश बने। मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे। यह भी बता दें कि इसी साल 10 अक्टूबर को उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी सेवानिवृत हुई। इसके बाद वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल रहे थे। इसके बाद अब गुहानाथन नरेंद्र को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बनाया गया है।