नैनीताल:दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त करवाया जाएगा भ्रमण!इन दस्तावेजों के साथ करवाएं रजिस्ट्रेशन

Nainital: Senior citizens above 60 years of age will be taken on tour under the Deendayal Matri Pitru Tirthatan Yojana! Get the registration done with these documents

नैनीताल 16 मार्च 2023


नैनीताल जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडे ने बताया कि जनपद नैनीताल के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु) के लिए वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत निम्न रूट स्थलों के अनुसार यात्रा करायी जानी प्रस्तावित है। 
उन्होंने बताया कि यात्रा नैनीताल से गैराड,गोलू,बागेश्वर बैजनाथ, गंगोलीहाट, जागेश्वर होते हुए वापस नैनीताल तथा नैनीताल से कालेश्वर  बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग होते हुए वापस  नैनीताल एवं नैनीताल से ऋषिकेश, उत्तरकाशी,ऋषिकेश होते हुए नैनीताल एव नैनीताल से गैराड़ गोलू, बागेश्वर,कालीमठ,कौसानी होते  वापस  नैनीताल में यात्रा सम्पन्न होगी। 
       बृजेन्द्र पांडे ने कहा दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन  योजना यात्रा  हेतु इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अपना नाम,उम्र, ग्राम, पो0ओ0,तहसील, मेडिकल फिटनेस, आधार कार्ड, आयु सम्बन्धित प्रमाण पत्र,राशनकार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ ही  प्रथम बार यात्रा एवं आयकर देय(इनकम टैक्स )सीमा के अंतर्गत नहीं आता है आदि निम्न दस्तावेजो की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां प्रारूप के साथ उपरोक्त यात्रा स्थलों में किसी एक को अंकित करते हुए अपना आवेदन पत्र जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नैनीताल मे स्वयं अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से  कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है।