नैनीताल को बड़ी विकास सौगात: सीएम धामी ने 121 करोड़ की 13 योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बहुमंजिला पार्किंग का भूमिपूजन

Nainital receives major development boost: CM Dhami inaugurates and lays foundation stones for 13 projects worth ₹121 crore, performs groundbreaking ceremony for multi-storey parking facility.

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचकर जनपद को बड़ी विकास सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नैनीताल के मेट्रोपोल क्षेत्र में 42 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग का विधिवत भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने जनपद नैनीताल में कुल 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत से प्रस्तावित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी विकास कार्य जनपद नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण से शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और पर्यटन सीजन के दौरान आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रदेश के हर क्षेत्र में संतुलित विकास हो। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से न केवल जनोपयोगी सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, उनके क्रियान्वयन में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद नैनीताल जनपद की बुनियादी सुविधाएं और मजबूत होंगी तथा पर्यटन, रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।