नैनीताल:कुमाऊँ विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक प्रो.एच.सी. वर्मा का प्रेरणादायी विज्ञान संवाद!भौतिकी विभाग में किया आउटरीच एवं इनोवेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन

Nainital: Renowned physicist Professor H.C. Verma delivers an inspiring science talk at Kumaon University! Inaugurates Outreach and Innovation Laboratory in the Department of Physics.

नैनीताल के हृदयस्थल कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग ने एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और शिक्षाविद् प्रोफेसर एच. सी. वर्मा ने अपनी सरल और  गहन शैली से सैकड़ों युवा दिमागों में विज्ञान का ज्वार भर दिया। इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न विद्यालयों के करीब 1100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सीमा पांडे ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रोफेसर चित्रा पांडे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भौतिकी विभाग में “आउटरीच एवं इनोवेशन लैब” के लोकार्पण से हुई। यह प्रयोगशाला विद्यालयों और विश्वविद्यालय के बीच सेतु का कार्य करेगी, जिससे विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक विज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा और उनमें नवाचार की भावना विकसित होगी।

विभागाध्यक्षा प्रो. शुचि बिष्ट ने स्वागत-सत्र में प्रो. वर्मा को न केवल परिचय दिया,बल्कि उनके विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुपम योगदान का उल्लेख भी किया। कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि वे लंबे अरसे से ऐसे आउटरीच कार्यक्रमों की नींव रखना चाहते थे, जो स्कूल और विश्वविद्यालय के बीच संवाद की नई भाषा गढ़ें। प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने छात्रों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा वैज्ञानिकों को दिशा प्रदान करते हैं। 


कार्यक्रम में प्रो. संजय पंत, प्रो. बर्गली, प्रो. आर. सी. जोशी, प्रो. बिमल पांडे, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. आलोक दुर्गापाल, प्रो. अनिता पांडे, डॉ. गिरीश, डॉ. राजकुमार, डॉ. नंदन, डॉ नूपुर,डॉ. मनीषा, डॉ. विजय, प्रो. आशीष सहित कई विद्वान उपस्थित रहे,