नैनीताल:भूमि विवाद में महिला घायल होने से भड़का आक्रोश, मंगोली में ग्रामीणों का प्रदर्शन, ग्रामीण सड़क पर उतरे!

Nainital: Outrage erupts after a woman is injured in a land dispute; villagers protest in Mangoli, blocking the road!

नैनीताल।
जनपद नैनीताल के मंगोली गांव में बाहरी लोगों द्वारा कथित रूप से जमीन कब्जाने के आरोपों को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिनों एक महिला व्यवसायी द्वारा स्थानीय निवासी मुन्नी देवी के साथ जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोप है कि इस दौरान मुन्नी देवी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद से ही गांव में रोष का माहौल बना हुआ है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके घरों और जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई कब्जाधारियों के बजाय ग्रामीणों पर की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा।

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद जिला प्रशासन भी मंगोली पहुंचा। कई घंटों तक चले हंगामे के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने मंगोली पुलिस चौकी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे चौकी स्टाफ को हटाने की मांग की है।
प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और सड़क से जाम हटाया गया।