नैनीतालः मीट दुकानों, होटल व रेस्टोरेंट के बाहर अब नहीं की जाएगी मांसाहारी खाद्य पदार्थों की डिस्पले! एसडीएम ने जारी किए निर्देश, जानें क्या है वजह?
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बजरंग दल द्वारा मंगलवार को उपजिलाधिकारी को मीट की दुकान बंद कराने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मंगलवार को जगह-जगह मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया जाता है। भक्तगण गली-मौहल्लो से मंदिर आते हैं और जगह-जगह मीट मछली की दुकान खुली रहती है, जिससे हिंदू धर्म की आस्था पर ठेस पहुंचती है। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों का यह कहना है कि हिंदू धर्म की आस्था को देखते हुए मीट दुकान, रेस्टोरेंट व होटल में बाहर से मीट, मुर्गा, मछली ना लटकाया जाए। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने नगर के दुकानदारों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे होटलों, दुकान के बाहर डिस्प्ले नही करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने पर प्रशासन द्वारा दंडनीय कार्यवाही तथा लाइसेंस निरस्त करने की कारवाही भी अमल में लाई ला जाएगी।