नैनीताल:बाल श्रम पर आधारित फिल्म कन्नू अमेरिका में होगी प्रदर्शित! देव राजपूत ने निभाया है कन्नू का किरदार, थिलसरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

Nainital: Kannu, a film based on child labour, will be screened in America! Awarded for Best Social Awareness Short Film at Thilsri International Film Festival.

बाल श्रमिक पर आधारित फिल्म कन्नू को अमेरिका में वर्ल्ड प्रीमियर के फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म के निर्माता संजय सनवाल ने मीडिया को बताया कि 4 फरवरी से शुरू होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में कन्नू  फिल्म को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल फिल्म मेकर एसोसियेशन की ओर से कन्नू फिल्म का चयन किया गया है। अमेरिका में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में सौ देशों से फिल्मे दिखाई जानी है। इससे पहले कन्नू फिल्म को थिलसरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फॉर बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म बेस्ट ज्यूरी अवॉर्ड भी मिल चुका है।


 यह फिल्म संजय सनवाल द्वारा लिखी और निर्देशित है,फ़िल्म में मुख्य किरदार वरिष्ठ पत्रकार कंचन वर्मा के पुत्र देव राजपूत ने निभाया है। देव ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है। देव नैनीताल के सनवाल पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 के छात्र हैं।


फिल्म के निर्माता संजय सनवाल नैनीताल निवासी हैं पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म लेखन, फिल्म डायरेक्शन व प्रोडक्शन का काम कर रहे है। अब तक लगभग 30 से भी ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। संजय सनवाल ने एक सामाजिक मुद्दे बाल श्रमिक पर वह इस फिल्म कन्नु का निर्माण, निर्देशन व लेखन किया। जिसकी शूटिंग पिछले वर्ष नैनीताल के कई लोकेशन में की गई थी, इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल के कई लोकेशन में फिल्माई गई, जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज भी एक लोकेशन में है।

संजय सनवाल ने इस फिल्म के लिए राही वेलवेडियर होटल, बलजिन्दर कौर, सैलू शाह शीला होटल, सिटी हार्ट होटल, कानू दा, मैपल होटल, पाठक जी टांकी बैंड, नैनीताल व डीएफओ वन विभाग नैनीताल एवं उत्तराखंड सरकार और नैनीताल निवासी कला प्रेमियों का आभार जताया। वही दिल्ली की इंग्लिश लेक्चरर किरण मिश्रा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अंग्रेजी ट्रांसलेशन किया। इस फिल्म में नैनीताल के ख्याति मंच नाट्यकर्मी प्राप्त राजेश आर्य , अनिल घिल्डियाल, बलजिन्दर कौर , जी० के ०ए गौरव बब्बी, प्रीतिका तिवारी, कोमल मेहरा व एल पी एस पब्लिक स्कूल, नैनीताल, सेंट मेरिज और सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के बच्चों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।


फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, लाईन प्रोड्यूसर गौरव सी०एस बब्बी, प्रोडक्शन कंट्रोलर कमल किशोर पांडे, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव देवाल चमोली के राजेंद्र बिष्ट व अन्य लोकल कलाकारों का योगदान रहा। टेक्नीशियन के दिल्ली और मुंबई से है जिसमें डी ओ पी कुलदीप रावत, ड्रोन कैमरा राजेंद्र बिष्ट, स्टील फोटोग्राफर हल्दवानी के समय राज शाह, म्यूजिक विदित तंवर, एडिशनल क्रिएटिव और पंच लाइन राइटर मुंबई के अमर ठाकुर का विशेष योगदान है, इस फिल्म को चंडीगढ़ की हेमा शर्मा ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म उन्होंने अपनी बहन को समर्पित की है जिसे उन्होंने कोविड 19 के दौरान खो दिया था।