नैनीतालः हल्द्वानी में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला! एक्शन में पुलिस, हिरासत में लिए दो लोग! अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

Nainital: Journalist assaulted in Haldwani! Police take action, detaining two people! Bulldozers roar against illegal encroachments.

हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में नैनीताल पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। बता दें कि मंगलवार को ऊंचापुल क्षेत्र में रिपोर्टिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें दीपक चोटिल हो गए थे। इस दौरान साथियों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। घटना सामने आने के बाद पत्रकारों में खासा आक्रोश देखने को मिला था। वहीं मामले में मुखानी थाने दो लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी गयी थी। मारपीट का आरोप अजीत चौहान व अनिल चौहान पर लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल द्वारा टीमों का गठन किया गया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है और जांच चल रही है। इधर इस मामले में आज प्रशासन ने भी बड़ी कार्रवाई की है। आज प्रशासनिक टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और अवैध अतिक्रमण को ढहाया गया।