Awaaz24x7-government

नैनीतालः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस! मौलिक अधिकारों और भाईचारे पर रखे विचार

Nainital: High Court Bar Association celebrated Independence Day! Views expressed on fundamental rights and brotherhood

नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन  में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाईकोर्ट बार एसो. के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और न्यायपालिका की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी युवा अधिवक्ताओं और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योगेश पचोलिया ने बोलने की स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों और भाईचारे पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अधिवक्ता सैयद काशिफ़ जाफ़री, प्रभा नैथानी, मीना बिष्ट पचोलिया, कल्यान सिंह मेहता, कौशल शाह जगाती, ज्ञानमती कुशवाहा, मुकेश रावत, नवीन बिष्ट, ध्रुव चंद्र, भुवन प्रसाद, हर्षी गुप्ता, अनामिका, नैंसी, पल्लवी पंत ने भी अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अविदित नौलियाल और अधिवक्ता अमनजोत चड्ढा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही।