नैनीतालः गुमशुदा भाई की बरामदगी के लिए दो साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे गेठिया निवासी गणेश! पुलिस से लेकर मण्डलायुक्त तक लगाई गुहार, कहीं नहीं मिला न्याय

नैनीताल। नैनीताल के ग्राम तल्ला गेठिया निवासी गणेश सिंह कोटलिया अपने गुमशुदा भाई कमलेश सिंह कोटलिया की बरामदगी के लिए दो साल से दर-दर भटक रहे हैं।। पीड़ित गणेश सिंह के मुताबिक विगत 3 अक्टूबर 2022 को उन्होंने अपने छोटे भाई कमलेश सिंह कोटलिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन आज तक उनके भाई का कहीं पता नहीं चल सका है। यही नहीं पीड़ित ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से लेकर मण्डलायुक्त तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं से उसे न्याय नहीं मिला। पीड़ित गणेश सिंह कोटलिया ने कुछ लोगों पर आरोप भी लगाए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को दिए पत्र में गणेश सिंह कोटलिया का कहना है कि जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में कुछ लोगों द्वारा उनके भाई को धमकी दी गयी थी। उन्होंने अंदेशा जताया है कि उक्त लोगों द्वारा उनके भाई के साथ कुछ अनहोनी न कर दी गयी हो। यही नहीं पीड़ित ने उक्त लोगों द्वारा खुद को भी धमकी दिए जाने की बात कही है। गणेश सिंह के मुताबिक ग्राम गेठिया में उनकी पुस्तैनी जमीन है और इसी जमीन में से उसके दो भाईयों द्वारा कुछ जमीन बेच दी गई। आरोप है कि जिनको जमीन बेची गयी उन्होंने उनके बेनाप भूमि में बिना पैमाईस के अनाधिकृत कब्जा कर लिया। फिलहाल पीड़ित अपने भाई की बरामदगी के लिए दो साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं से कोई न्याय नहीं मिल पाया है।