ट्रक-कार में भीषण भिड़ंत! तीन की मौत, एक ही परिवार के थे सभी 

Horrible collision between truck and car! Three people died, all were from the same family

झारखंड के गिरिडीह जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।  तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना बेंगाबाद थाना इलाके के दामोदरडीह के पास की है।  मृतकों में छोटू तुरी ( 50 वर्ष ), राजन तुरी ( 25 वर्ष ) एवं लीलो तुरी ( 45 वर्ष ) शामिल है। जबकि घायलों में संगीता देवी और रानी देवी शामिल है।  मृतक और घायल जमुआ थाना इलाके के जारंगडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार लीलो तुरी आषाढी पूजा में शामिल होने अपनी बहन के घर महुआर आया था। पूजा के बाद देर रात लगभग 2 बजे सभी एक स्विफ्ट कार पर सवार होकर वापस जा रहे थे। दामोदरडीह स्थित मोछू लायन होटल के पास ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के बाद ट्रक का तीन टायर ब्लास्ट कर गया।  घटना के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर फरार हो गया और आगे एक पेट्रोल पंप के पास वाहन को खड़ा कर दिया। इधर, मामले की सूचना बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को मिली। सूचना मिलते ही थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार में बुरी तरह से जख्मी संगीता देवी और रीना देवी समेत पांच को सदर अस्पताल भेजा गया,जिसमें चिकित्सक ने छोटू तुरी ( 50 वर्ष ), राजन तुरी ( 25 वर्ष ) एवं लीलो तुरी ( 45 वर्ष ) को मृत घोषित कर दिया। जबकि संगीता और रीना का इलाज चल रहा है। बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरिडीह-देवघर पथ पर सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। उन्होंने बताया कि कार ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी है, जिसमें तीन की मौत हुई है। ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, मृतक के परिचित भीमलाल तुरी का कहना है कि ट्रक ने ही पीछे से टक्कर मारी है। घटना में मरे सभी गोतिया है। जबकि मृतक छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र थे।