नैनीताल: डीएसबी कॉलेज के अटल पत्रकारिता विभाग की नई विभागाध्यक्ष बनीं डॉ. पूनम बिष्ट! कूटा ने किया अभिनंदन

Nainital: Dr. Poonam Bisht becomes the new Head of the Atal Journalism Department at DSB College! KUTA extends its congratulations.

नैनीताल।

डीएसबी कॉलेज (कुमाऊं विश्वविद्यालय) के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉ. पूनम बिष्ट का आज कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) की ओर से अभिनंदन किया गया।

 

इस अवसर पर कूटा पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।


उल्लेखनीय है कि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात डॉ. पूनम बिष्ट को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर डॉक्टर गिरीश रंजन तिवारी ने भी पूनम बिष्ट के विभागाध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेरित की,और कहा कि  पूनम बिष्ट आने वाले समय में इस विभाग को और बेहतर ढंग से चलाएंगी। 


अभिनंदन कार्यक्रम में कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, मुख्य प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. मनोज आर्य, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. युगल जोशी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी एवं डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ. पूनम बिष्ट को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।