नैनीताल:अंकिता भंडारी मामले में सीएम धामी द्वारा CBI जांच के आदेश को लेकर सभासद ग़ज़ाला ने जताया आभार!बताया न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय

Nainital: Councillor Ghazala expressed gratitude for CM Dhami's order for a CBI inquiry into the Ankita Bhandari case! She called it a historic and sensitive decision in the direction of justice.

नैनीताल।
बहुचर्चित अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच की स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार प्रकट करते हुए नैनीताल के सूखाताल वार्ड की भाजपा सभासद ग़ज़ाला  कमाल ने इसे न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय बताया है।
मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र के माध्यम से ग़ज़ाला ने कहा कि सीबीआई जांच को मंज़ूरी देकर राज्य सरकार ने न केवल पीड़ित परिवार की पीड़ा को समझा है, बल्कि प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के मन में न्याय व्यवस्था को लेकर जो विश्वास डगमगा रहा था, उसे फिर से मज़बूती प्रदान की है।


उन्होंने कहा कि यह निर्णय एक पिता की टूटी उम्मीदों, एक मां के आंसुओं और समाज की अंतरात्मा की आवाज़ को सुनने जैसा है। ग़ज़ाला ने मुख्यमंत्री धामी के फैसले को संवेदनशील नेतृत्व और साहसिक शासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय तक याद रखा जाएगा।


भाजपा सभासद ने अपने बयान में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला दर्शाता है कि राज्य सरकार के लिए न्याय केवल एक औपचारिक शब्द नहीं, बल्कि एक ठोस संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को यह भरोसा देगा कि उत्तराखंड में बेटियां अकेली नहीं हैं और सरकार उनके साथ खड़ी है।
ग़ज़ाला ने मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और प्रदेश की निरंतर सेवा की कामना करते हुए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।